Textile Park in UP: मोदी सरकार ने यूपी में मेगा टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के कपड़ा उद्योग के लिए वरदान साबित हुए मेगा टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी जी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने देश के सात राज्यों में पीएम मित्र (प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क बनाने की मंजूरी दी है।
इसके बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 1200 करोड़ की लागत से 1000 एकड़ में बनने वाले मेगा टेक्सटाइल पार्क का रास्ता साफ हो गया है. इससे कपड़ा उद्योग से जुड़े सभी कार्य और सुविधाएं एक ही परिसर में उपलब्ध हो सकेंगी।
साथ ही यह यूपी के कारीगरों, बुनकरों और हस्तशिल्पियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी। सरकार इस मेगा टेक्सटाइल पार्क के जरिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद कर रही है।
इसे भी पढ़ें – दो हजार रूपए का नोट अकाउंट में जमा करना चाहते हैं? जानिए कितने रूपए जमा करने पर PAN बताना पड़ेगा
सीएम ने 25 करोड़ जनता की ओर से किया आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के संकल्प की सिद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्पण सराहनीय है. राज्य को इस उपहार के लिए राज्य के 25 करोड़ निवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री जी का आभार।
प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में स्थापित होने जा रहा यह टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के कपड़ा उद्योग को नई पहचान देने के साथ-साथ करोड़ों रुपए के निवेश की संभावनाएं पैदा करेगा और लाखों करोड़ों का सृजन करेगा।
सरकार करेगी एसपीवी का गठन
केंद्र सरकार से मेगा टेक्सटाइल पार्क को मंजूरी मिलने के बाद अब योगी सरकार इसे धरातल पर उतारने के लिए स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) बनाएगी. इसके लिए 10 करोड़ (प्रदत्त पूंजी) की व्यवस्था की गई है, जिसमें 51 प्रतिशत उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से, जबकि 49 प्रतिशत भारत सरकार की ओर से होगा।
इसे भी पढ़ें – UPSC Topper From UP: बलिया के लाल का कमाल, UPSC में 16वीं रैंक लाकर संभालेंगे DM की कुर्सी