Rajshree Yojana Rajasthan 2023:- हैलो दोस्तों नमस्कार, आदाब आज हम आपको इस लेख मे बताएंगे की आप राजश्री योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं , और राजश्री योजना राजस्थान से जुड़ी सभी बातों जैसे ऑनलाइन आवेदन, पात्रता दस्तावेज ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें की जानकारी ले सकते हैं आप इस लेख को पूरा पढ़े जो नीचे दिए गए है:-
राजस्थान सरकार ने राजश्री योजना राजस्थान 2023 योजना लागू की हैं जिसके अंतर्गत राजस्थान सरकार ने अपने राज्य की सभी बेटियों के लिए जो जन्म से लेकर 1 कक्षा से 12 कक्षा तक पढ़ाई की सहायता राशि प्रदान की जाएगी और ये ध्यान रहे कि राजश्री योजना राजस्थान के अन्तर्गत जिस बेटी का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ है उसको ही राजश्री योजना राजस्थान 2023 योजना की राशि प्रदान की जाएगी और 1 जून 2016 से पहले जो जन्म लिए उनके लिए ये योजना लागू नहीं की गयी है
Rajshree Yojana Rajasthan 2023: राजस्थान सरकार राजश्री योजना राजस्थान 2023 का शुरू कराने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारे राज्य की बेटियों को उच्चतम शिक्षा प्रदान की जाए?
1 जून 2016 के बाद जन्म लेने वाली बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा
बच्चियों के माता पिता के पास आधार कार्ड और भीमाशाह कार्ड होना जरूरी है
ध्यान रहे कि राजश्री योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए बेटियों को राजस्थान का निवासी होना चाहिए
राजश्री योजना राजस्थान की पहली 2 किस्तों उन्हीं बेटियों को मिलेगी जिनका जन्म सरकार अस्पताल मे हुआ होगा
भीमाशाह काकार्ड को सीधे बैंक खाते से जोड़कर इस योजना की धन राशि सीधे आपके बैंक खाते मे भेज दी जाएगी
राजश्री योजना राजस्थान के अन्तर्गत बेटी के जन्म के दिन 2500 रूपए दिए जाएंगे
राजश्री योजना राजस्थान के अन्तर्गत 2500 रुपये एक साल के टीकाकरण पर प्रदान किए जाएंगे
बेटी को पहली कक्षा मे दाखिला लेते ही 4000 रुपये प्रदान किए जाएंगे
बेटी को कक्षा 1 मे दाखिला लेते ही 4000 रुपये प्रदान किए जाएंगे
बेटी को कक्षा 6 मे दाखिला लेते ही 5000 रुपये प्रदान किए जाएंगे
बेटी को कक्षा 10 मे दाखिला लेते ही 11000 रुपये प्रदान किए जाएंगे
बेटी को कक्षा 12 मे दाखिला लेते ही 25000 रुपये प्रदान किए जाएंगे
राजश्री योजना राजस्थान के अन्तर्गत बेटी को 50000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी
राजश्री योजना राजस्थान के अन्तर्गत बेटी के परिवार को किश्तों मे प्रदान की जाएगी
आधार कार्ड
भीमाशाह कार्ड
बेटी का जन्म का प्रमाणपत्र
बैंक खाते की प्रथम पेज की फोटो कॉपी
बेटी का पासपोर्ट साइज फोटो
स्कूल का एंट्री कार्ड
12th मार्कशीट
राजश्री योजना राजस्थान हम अपना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें आये जाने नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिए और अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन कीजिए
राजश्री योजना राजस्थान 2023 का ऑनलाइन आवेदन आप ई मित्र या अटल सेवा केंद्र पर कर सकते हैं
राजश्री योजना राजस्थान 2023 योजना का लाभ बाल एवम महिला विकास द्वारा दिया जाएगा
बेटी के जन्म के समय एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा
पहली और दूसरी किश्त के लिए इस योजना के अनुसार कोई भी ऑनलाइन आवेदन नहीं करना होगा
बेटी को पहली कक्षा मे दाखिला लेने पर तीसरी किस्त के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा
Rajshree Yojana Guidelines pdf
Rajshree Yojana Rajasthan Official Website
अगर Rajshree Yojana Rajasthan 2023 से जुड़ी और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर ना चाहते है तो आप Rajshree Yojana Rajasthan की मुख्य वेबसाइट पर जा सकते हैं?
दोस्तो आशा कर्ता हू की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आप को जरूर समझ मे आयी होगी तो प्लीज आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साथ शेयर कीजिए ताकि मुझे अच्छा लगे, और कमेंट्स बॉक्स मे अपनी राय जरूर दे या Rajshree Yojana Rajasthan 2023 से जुड़ी कोई भी जानकारी पूछना हो तो कमेंट्स बॉक्स मे लिखे मे आपको रीप्ले 10 मिन मे दूँगा , धन्यवाद