SA VS WI: साउथ अफ्रीका वनाम वेस्टइंडीज के बीच हुए टी20 मुकावले में कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स टूट गए हैं। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 259 का पहाड़ जैसा लक्ष्य साउथ अफ्रीका की टीम के सामने रखा था लेकिन साउथ अफ्रीका ने इसे 7 शेष गेंद रहते चेज कर लिया।
SA vs WI मैच में बना नया रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 26 मार्च को साउथ अफ्रीका के मैदान पर टी20 मुकावला खेला गया इस टी-20 मैच में कई बड़े रिकॉर्ड्स टूट गए हैं मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 का विशाल स्कोर साउथ अफ्रीका के सामने खड़ा कर दिया।
इसके बाद साउथ अफ्रीका बैटिंग करने आई तो उसने यह स्कोर 7 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया, जिस तरीके से यह मुकावला हुआ है इसमें बाउंड्री एवं छक्कों की बरसात देखने को मिली है जिससे क्रिकेट जगत के कई बड़े रिकॉर्ड भी टूट गए हैं।
T20 क्रिकेट प्रतियोगिता में साउथ अफ्रीका 259 रनों का लक्ष्य चेस करने वाली विश्व जगत की पहली टीम बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम था जो अब साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 244 रनों का लक्ष्य हासिल किया था।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: फर्ग्यूसन ढूंढ़ने निकले लॉकी, फिर जो हुआ उसे देखकर रोक नहीं पाएंगे हंसी, देखें वीडियो
इस T20 मैच ने क्रिकेट जगत में एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है एक T20 मैच में दोनों पारियों के मिलाकर सबसे ज्यादा रन हो गए हैं जो कुल रन 517 है। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों ने अपने-अपने ओर से सर्वाधिक उच्चतम स्कोर बनाए हैं।
इस मैच में एक रिकॉर्ड यह भी रहा है कि किसी भी T20 मुकावले में अब तक की सबसे अधिक बाउंड्री इस मैच में लगी हैं। इस मैच में बाउंड्री की संख्या 81 रही है। इस T20 मैच में अब तक के इंटरनेशनल मुकावलों में सबसे अधिक छक्के लगे हैं। इस T20 मैच में टोटल 35 छक्के लगे हैं। इस मैच में अद्भुत बात यह रही है कि वेस्टइंडीज के प्लेयर्स द्वारा 22 छक्के मारे गए हैं जो अपने आप में एक कीर्तिमान है।
साउथ अफ्रीका के कैप्टन क्विंटन डी कॉक ने इस मुकावले में 15 बॉल में 50 रन बनाकर नया कीर्तिमान बना दिया है उन्होंने अपना खुद का ही कीर्तिमान जो पहले 17 बॉल में 50 रन का था उस कीर्तिमान को स्वयं तोड़ा है साउथ अफ्रीका की टीम ने 100 रन सिर्फ 5.3 ओवरों में बनाए हैं जो कि एक नया कीर्तिमान है।
इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जॉनसन चार्ल्स ने भी एक रिकॉर्ड बना दिया है उन्होंने 100 रन का आंकड़ा कुल 39 गेंदों मैं हासिल किया है जो कि विश्व क्रिकेट में चौथे स्थान पर सबसे तेज शतक उनका नाम हुआ है।