UP BEd Entrance Exam Date 2021: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीख जारी, यहां देखे पूरी जानकारी
उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 की संशोधित तारीख जारी कर दी गई है। बीएड में दाखिले के लिए 18 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा करायी जायेगी । उच्च शिक्षा विभाग की तरफ़ से गुरुवार को संशोधित प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया। UP BEd JEE 2021 यूपी बीएड जेईई 2021 के जरिए उत्तर प्रदेश के लगभग 2900 कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। इनमें से बीएड की करीब 2.40 लाख सीटें हैं।
बीएड प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र 2021 UP Bed Entrance Exam 2021
इससे पहले यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा 19 मई को आयोजित होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे रद्द दिया गया था। पांच अगस्त को प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। 10 अगस्त से दाखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी और 30 अगस्त से शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी।
उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में करीब सवा छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। बीते साल करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था। बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी लखनऊ विश्वविद्यालय को सौंपी गई है।
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में दो प्रश्नन पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्नन पत्र 200 अंकों का होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नन पूछे जाएंगे। दोनों प्रश्नन पत्रों में 50-50 प्रश्नों के दो खंड होंगे। प्रत्येक खंड 100 अंकों का होगा। इस तरह कुल 400 अंकों की परीक्षा होगी। दोनों पेपरों में खंड ए सभी के लिए अनिवार्य होंगे।
UP Bed Entrance Exam Question Paper in Hindi English PDF
पहले प्रश्नन पत्र में सामान्य ज्ञान और भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को हिंदी या अंग्रेजी में से एक भाषा चुननी होगी। जबकि दूसरे प्रश्न पत्र में सामान्य अभिरुचि परीक्षण और विषय योग्यता (कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि) से प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे खंड में अभ्यर्थियों को अपने विषय वर्ग के ही प्रश्न हल करने होंगे। परीक्षा में गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।
UP BEd Entrance Exam Date 2021 Main Website