UPSC Topper From UP: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे आज जारी कर दिए गए हैं और कुल 933 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। इस यूपीएससी की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के युवाओं का जलवा देखने को मिला है। बलिया जैसे छोटे जिले से आने वाले शिशर कुमार सिंह ने यूपीएससी में 16वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि यूपीएससी में पहला स्थान हासिल करने वाली इशिता किशोर राज्य के ग्रेटर नोएडा से आती हैं।
शिशिर ने चौथ प्रयास में हासिल की 16वीं रैंक
बता दें कि बलिया के शिशिर कुमार सिंह ने चौथे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ माइन्स यूनिवर्सिटी, धनबाद (झारखंड) से ग्रेजुएशन (बीटेक) किया है और उनका वैकल्पिक विषय गणित था। शिशिर को फोटोग्राफी, नाटक श्रृंखला देखने और क्रांतिकारी शैली की हिंदी कविताएं पढ़ने का बहुत शौक है।
माता-पिता कामयाबी से बेहद खुश
शिशिर कुमार सिंह के माता-पिता अपने बेटे की सफलता से बहुत ही खुश हैं. शिशिर के पिता ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर था और शिशिर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बलिया में की, जबकि शिशिर ने IIT करने के बाद बैंगलोर में नौकरी करना शुरू किया। नौकरी के दौरान शिशिर और उनके 3 दोस्तों ने तय किया कि उनको यूपीएससी क्वालिफाई करना है।
इसे भी पढ़ें – 1468 ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर भर्ती
वाराणसी सदर में बतौर एसडीएम तैनात हैं शिशिर
2020 में शिशिर को यूपी पीसीएस की पहली सफलता मिली। बतौर एसडीएम शिशिर वाराणसी सदर में तैनात हैं और यूपीएससी 2022 का रिजल्ट आने के बाद उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जब पता चला कि शिशिर को 16वीं रैंक मिली है।
वहीं शिशिर की मां का कहना है कि शिशिर को पढ़ाई और उन सभी सपनों को पूरा शौक था जो शिशिर देखा करते थे. इसलिए वह काफी मेहनत करते थे। शिशिर की सफलता का सबसे बड़ा राज उनकी कड़ी मेहनत है।
इसी का नतीजा है कि यूपी के युवाओं का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. ग्रेटर नोएडा की रहने वाली इशिता किशोर यूपीएससी 2022 की टॉपर बनी हैं और चौथी रैंक हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा यूपी बरेली की रहने वाली हैं। वहीं, अयोध्या की विदुषी ने यूपीएससी में 13वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला ने 18वीं रैंक प्राप्त की है।
इसे भी पढ़ें – UPUMS नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2023